Kanpur Encounter: कानपुर मुठभेड़- एक्शन में आई योगी की पुलिस, दर्जनों लोग हिरासत में, 500 मोबाइल सर्विलांस पर लगाए

Kanpur Encounter: कानपुर मुठभेड़- एक्शन में आई योगी की पुलिस, दर्जनों लोग हिरासत में, 500 मोबाइल सर्विलांस पर लगाए

नई दिल्ली: शुक्रवार को यूपी के कानपुर में एक ऐसी वारदात हुई. जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रखा दिया. योगी की सख्त पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया. वारदात के बाद योगी की पुलिस एक्शन में आ गई. मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे के गांव के दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस ने 500 से ज्यादा लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिए गए है. पूरे बिकरू गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना के बाद से ही गांव और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यही नहीं पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौका-ए-वारदात पर छानबीन कर रही है.

आपको बता दे कि बिकरू गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसमें एक पुलिस उपाधीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. दबिश के दौरान बदमाशों ने पुलिस को घेरकर फायरिंग कर दी. इसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. विकास दुबे वही अपराधी है, जिसने राजनाथ सिंह सरकार में मंत्री का दर्जा पाए संतोष शुक्ला की थाने में घुसकर हत्या की थी. वारदात पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह से बात की है.

यूपी के पुलिस महानिदेशक DGPहितेश चंद्र अवस्थी का कहना है कि आला अधिकारी मौके पर हैं. पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं. साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स को विकास दुबे के पीछे लगाया गया है. फॉरेंसिक टीम को मौके से खोखे भी मिले हैं. जिससे देखकर निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि बदमाशों ने पुलिस के खिलाफ किसी सोफिस्टिकेटेड वेपन का इस्तेमाल किया है.DGP का कहना है कि जिले की सभी सीमाओं की नाकेबंदी कर दी गई है.

Leave a comment