Kangana Ranaut on animal film: ‘मशीन गन लेके वो स्कूल में जाते हैं’ कंगना ने एनिमल फिल्म पर उठाए सवाल

Kangana Ranaut on animal film: ‘मशीन गन लेके वो स्कूल में जाते हैं’ कंगना ने एनिमल फिल्म पर उठाए सवाल

Kangana Ranaut On animal film:रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने साल 2023 में जबरदस्त कमाई थी। साथ ही यह फिल्म काफी विवादों में भी रही थी। इस फिल्म को महिला विरोधी बताया गया था। वहीं, सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एनिमल फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनिमल सिर्फ मस्ती के लिए बनाई गई एक फिल्म है, जिसका कोई आधार नहीं है।

इसके साथ ही कंगना ने फिल्म के कई सारे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में इतना खून दिखाया और कोई कानून नाम की चीज नहीं है। उन्होंने बताया कि किस तरह की फिल्म है आप देख लीजिये। पेट्रियार्की वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाती है,देख के लगता है कि कहां से निकल रहे हैं ये लोग तालियां सीटियां मारने?

जैसे कि पुलिस है ही नहीं

एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि कुल्हाड़ी लेके अगर लड़के निकले और मारा मारी। खून, सिर्फ कुल्हाड़ी लेके निकले हुए हैं. ना कोई उनसे कानून व्यवस्था पूछ रहा है. मशीन गन लेके वो स्कूल में जाते हैं, जैसे कि पुलिस है ही नहीं. जैसे उसके परिणाम हैं ही नहीं।

हमें ऐसी फिल्मों की निंदा करनी चाहिए- कंगना

कंगना ने कहा कि इस फिल्म में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है। ना वो लोक कल्याण के लिए है, ना वो जन्म कल्याण के लिए है। बस ड्रग्स करके मस्त हॉं। तो क्या बोल सकते हैं ऐसे समाज के लिए? चिंता का विषय ये है। इस तरह की फिल्मों को प्रमोट नहीं होना चाहिए और निंदा होनी चाहिए। जो लोग बना रहे हैं उनकी आलोचना करनी चाहिए।

Leave a comment