Kangana Ranaut, Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने विचारों और बेबाकी के लिए जानी जाती है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसके साथ ही फिल्म को लेकर कभी कंगना को जान से मारने की धमकी मिलती है, तो कभी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग तेज होती है।
फिल्म ‘इमरजेंसी’के कलाकार अभिनेत्री कंगना रनौत ही नहीं बल्कि उनके साथ फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। कंगना के बाद अब एक्टर विशाख नायर को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, धमकी मिलने पर कंगना ने कहा था कि उन्हें इस तरह की धमकियों से डर नहीं लगता और ना ही इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
फिल्म रिलीज होने की खबर के बाद पंजाब की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने फिल्म को बैन करने की मांग उठाई हुई। जिसके बाद से ही फिल्म को बैन करने की मांग और तेज होने लगी।
फिल्म ‘इमरजेंसी’को रिलीज होने में बस कुछ हीदिन रह गए हैं लेकिन अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी है। साथ ही CBFCने फिल्म में से कुछ सीन काटने के लिए भी कहा है। ऐसे में फिल्म रिलीज करने में एक्ट्रेस को काफी परेशानी को सामना करना पड़ रहा है। अब सवाल ये उठता है कि जब फिल्म को अभी तक बोर्ड ने ही मंजूरी नहीं दी, तो क्या इसे रिलीज किया जाएगा या नहीं।
Leave a comment