Film‘Emergency’ Controversy: विवादों से घिरी कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होनी है, लेकिन अभी तक इस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है। और जब तक ये सर्टिफिकेट नहीं मिलता तब तक फिल्म रिलीज नहीं हो सकती।
फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट याचिका दायर की। कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को आदेश दिया है कि 18 सितंबर तक इस मामले पर फैसला ले। इसके बाद कोर्ट 19 सितंबर को इस याचिका पर सुनवाई करेगा।
मेकर्स ने कोर्ट में दायर की पिटीशन
फिल्म मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी याचिका दायर करते समय कहा कि CBFC ने 'अवैध और मनमाने ढंग से' सर्टिफिकेट रोक लिया है।‘
मेकर्स ने कोर्ट में कहा कि 8 अगस्त को CBFC ने 'इमरजेंसी' के प्रोड्यूसर (जी स्टूडियोज) और को प्रोड्यूसर (मणिकर्णिका फिल्म्स) को फिल्म में बदलाव करने के लिए कहा. इन बदलावों के करने के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाना था।
मेकर्स ने फिल्म में बदलाव करने के बाद 14 अगस्त को CBFC को अपनी फिल्म सबमिट की। जिसके बाद 29 अगस्त को CBFC ने प्रोड्यूसर्स को ईमेल कर कहा फिल्म की सीडी सील (फाइनल) कर दी गई है और मेकर्स से सेंसर सर्टिफिकेट कलेक्ट करने की बात कह गई थी। लेकिन जब मेकर्स सर्टिफिकेट कलेक्ट करने पहुंचे तो उन्हें सर्टिफिकेट देने से साफ मना कर दिया गया।
इसके बाद 2 सितंबर, 2024 को मेकर्स ने CBFC को सर्टिफिकेट के मुद्दे पर कानूनी रूप से नोटिस भेजा, जिसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए अब उन्होंने कोर्ट में पिटीशन फाइल की है।
जी स्टूडियोज के एडवोकेट ने कहा
जी स्टूडियोज के एडवोकेट वेंकटेश ढोंड ने कोर्ट में कहा कि CBFC के पास जारी हो चुका सर्टिफिकेट रोकने की कोई वजह नहीं है। यदि किसी को फिल्म से आपत्ति है तो उसके लिए कानून में व्यवस्था है।
Leave a comment