Kangana Ranaut: कंगाना की "इमरजेंसी" पर आज होगा फैसला , सबकी निगाहें बॉम्बे हाईकोर्ट पर
Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत की इमरजेंसी को रिलीज कराने के लिए जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाईकोर्ट के चौखट पर पहुंचे है। इस फिल्म की निर्माता कंपनी जी ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट (सीबीएफसी) का सर्टिफिकेट जारी कराने के लिए कोर्ट का रूख किया है। कोर्ट ने बुधवार यानी 4 सितंबर को इस मामले की सुनवाई पर सहमति जताई है।
छह सितंबर को रिलीज होनी थी फिल्म
बता दें कि जी इंटरटेनमेंट कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की निर्माता कंपनी है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राजनीतिक जीवन पर आधारित इस फिल्म को छह सितंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब तक सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट नहीं मिलने से फिल्म में रिलीज नहीं हो सकी। फिल्म में इंदिरा गांधी से जुड़े सिख संगठनों के विवादित पहलुओं को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने फिल्म की रिलीज पर अपनी आपत्ति वयक्त करते हुए आरोप लगाया है कि फिल्म में उनके समुदाय से जुड़ी घटनाओं को गलत तरीके से दर्शाया गया है।
जी इंटरटेनमेंट ने भी दाखिल की याचिका
गौरतलब है कि हाई कोर्ट में दायर जी इंटरटेनमेंट की याचिका में दावा किया गया है कि सीबीएफसी ने अवैध और मनमाने तरीके से सर्टीफिकेट जारी करने की प्रक्रिया को रोक दिया है। याचिका में कहा गया है कि सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट जारी करने को तैयार था लेकिन अब जारी नहीं कर रहा है। यह याचिका तत्काल सुनवाई के लिए जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदोश पूनावाला की खंडपीठ के समक्ष लगी है। खंडपीठ ने बुधवार को सुनवाई करने को अपनी सहमति दे दी है।
इंदिरा गांधी की किरदार निभा रहीं कंगना
बता दें कि 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवन पर बनी है, जिसे लेकर हंगामा हो रहा है। शिरोमणि अकाली दल समेत सिख संगठनों ने फिल्म के मेकर्स पर सिखों की भावनाओं को आहत करने और उनकी गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी थी, पर अब तक इसे सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया है। 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। वह फिल्म की डायरेक्टर भी हैं।
Leave a comment