Kangana Ranaut:विकिपीडिया पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, जानें क्या है वजह

Kangana Ranaut:विकिपीडिया पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, जानें क्या है वजह

Kangana Ranaut on Wikipedia: बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा ने रहने वाली कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियो में आ गई है। दरअसल इस बार कंगना का गुस्सा विकिपीडिया पर फटा है। एक्ट्रेस ने कहा है कि विकिपीडिया पर उनके जन्मदिन और बैकग्राउंड सहित उनके बारे में विक-त जानकारी दी है। गुरूवर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने स्पष्ट किया कि उनका जन्मदिन 23 मार्च को है न कि 20 मार्च को।

बता दें कि कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि विकिपीडिया पर वामपंथियों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है,मेरे बारे में ज्यादातर जानकारी जैसे मेरा जन्मदिन या मेरा बैकग्राउंड पूरी तरह से गलत है। हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें,यह फिर से गलत ही रहता है। वैसे भी कई रेडियो चैनल,फैन क्लब और शुभचिंतक 20 मार्च को जन्मदिन की बधाइयां भेजना शुरू कर देते है। इसके अलावा अदाकारा ने कहा की मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो बहुत से लोग भ्रमित है क्योंकि विकिपीडिया कहता है कि मेरा जन्मदिन 20 मार्च को है और मैं 23 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती हूं,मेरा जन्मदिन23 मार्च को है, कृपया विकिपीडिया पर न जाएं यह पूरी तरह से गलत है वहां भ्रामक जानकारी धन्यवाद।

आने वाली हैं कई फिल्में

इसके साथ ही फैंस कंगना को राघव लॉरेंस के साथ आने वाली फिल्म चंद्रमुखी 2 में देखेंगे। पी वासु की तरफ से डायरेक्ट की गई चंद्रमुखी 2 ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी की अगली कड़ी है जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिकाओं में थी।

Leave a comment