Emergency Movie: कंगना की इमरजेंसी हो सकती है रिलीज लेकिन..., CBFC ने कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब

Emergency Movie: कंगना की इमरजेंसी हो सकती है रिलीज लेकिन..., CBFC ने कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब

Kangana Ranaut News: मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इस दिनों कंगना अपने बयानों के साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म “इमरजेंसी”को लेकर खासा चर्चा में बनी हुई हैं। रिलीज से चंद दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड ऑफ  फिल्म सर्टिफिकेशन ने कंगना के फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। CBFC ने फिल्म में कई सीन को हटाने को कहा, जिससे पक्ष में कंगना और बैनर नहीं दिखा। जिसके बाद जी स्टूडियोज ने हाई कोर्ट का रुख किया। अब कोर्ट के सवाल पर CBFCका जवाब सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, CBFC ने फिल्म इमरजेंसी में कुल 11 बदलावों का जिक्र किया है। यानी अगर फिल्म निर्माता फिल्म में CBFC के द्वारा सुझाए गए 11 बदलाव कर लेता है तो सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा, जिसके बाद फिल्म रिलीज किया जा सकेगा। हालांकि, इस पर जी स्टूडियोज का कोई भी जवाब सामने नहीं आया है। कंगना ने कई साक्षात्कारों के दौरान फिल्म में से एक भी सीन हटाने से मना कर दिया था। अब इस मामलों की सुनवाई 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।

सिख सगंठनों ने किया विरोध

इमरजेंसी का ट्रेलर सामने आते ही पंजाब के कई हिस्सों में इस फिल्म का विरोध शुरु हो गया था। विरोध करने वालों के अनुसार, इस फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्यों के सहारे सिख समुदाय को बदनाम करने की साजिश है। हालांकि, कुछ लोगों में खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला को आतंकी दिखाने पर भी सवाल उठाए हैं। इसके अलावा आपत्ति इंदिरा गांधी की हत्या को लेकर भी की गई है। कंगना के अनुसार, CBFCके द्वारा इन सभी सीन को हटाने के लिए बोला गया है।

कंगना रनौत को इस दौरान कई धमकियां भी मिली हैं। उनकी हत्या, रेप करने की धमकी खुलेआम दी जा रही है। इस मामले में कई केस दर्ज हुए हैं। हालांकि, इन धमकियों के बाद कंगना फिल्म में बदलवा करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहीं हैं।

Leave a comment