नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड मेल एक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा शोषण बॉलीवुड हीरो ही करते हैं। बता दें किएक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कंगना रनौत ने इस बात का खुलासा किया।
कंगना ने बताया कि ये हीरो लड़कियों को डिनर पर बुलाकर धमकाते हैं और कई बार तो उनके घर तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में हीरो अब खलनायक बन गए हैं, जो महिलाओं का पीछा करते हैं और उनका शोषण करते हैं। कंगना के इस बयान से साफ़ है कि वे बॉलीवुड में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त कर रही हैं और उनका मानना है कि यह समस्या मुख्य रूप से मेल एक्टर्स से ही जुड़ी है।
हिंदी फिल्मों पर किया बड़ा खुलासा
इसके साथ ही हिंदी फिल्मों पर भी कंगना ने सवाल उठा कर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, “बॉलीवुड फिल्मों में अब खलनायक, नायक बन गए हैं। उनके हीरो गुंडे होते हैं, जो महिलाओं का पीछा करते हैं, उन्हें छेड़ते हैं और उनका शोषण करते हैं।” जब उनसे रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहने पर सवाल पूछा गया, तो कंगना ने होस्ट को बीच में रोकते हुए कहा कि आप ऐसे तर्क कर रहे हैं जैसे वो कोई संत हों।
भिंडरावाले पर बोलीं कंगना
कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर कहा कि कुछ लोगों की उनकी फिल्म से आपत्ति है। साथ ही उन्होंने भिंडरावाले को लेकर कहा कि वह कोई संत नहीं था बल्कि एक आतंकवादी था। उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास को छुपाया जा रहा है हमें इसके बारे में नहीं बताया जाता। मेरी फिल्म पूरी तरह से तैयार है। इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है।
Leave a comment