Kangana Controversy: इमरजेंसी को लेकर विवादों में घिरीं कंगना, तेलंगाना में फिल्म पर बैन लगाने की तैयारी शुरु

Kangana Controversy: इमरजेंसी को लेकर विवादों में घिरीं कंगना, तेलंगाना में फिल्म पर  बैन लगाने की तैयारी शुरु

Emergency Movie Controversy: भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें खत्म होने नहीं दिख रही है। पहले बयानों के कारण विवादों में घिरी कंगना अब अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौता की फिल्म के विरोध कई सिख संगठन सामने आए हैं और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सिख संगठनों के अनुसार, इस फिल्म में सिख धर्म के खिलाफ बातें दिखाई गई हैं। बीते दिनों एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें फिल्म को लेकर कंगना रनौत को जान से मारने धमकी दी जा रही थी। बता दें, इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल पर बनाया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में एक जगह खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को दिखाया गया है। कई सिख संगठनों ने इसपर आपत्ति जताई है।

तेलंगाना में बैन हो सकता है फिल्म

दरअसल, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही पंजाब में काफी विरोध देखने को मिला। वहां के कई राजनेता और सिख संगठनों ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, तेलंगाना में इस फिल्म पर प्रतिबंध लग सकता है। पूर्व आईपीएस तेजदीप कौर के नेतृत्व में, तेलंगाना सिख सोसाइटी के 18 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय में सरकारी सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर से मुलाकात की और फिल्म पर बैन लगाने की मांग है। प्रतिनिधि मंडल ने फिल्म में दिखाए कुछ सीन पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। संगठन के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि कंगना की फिल्म सिखों को 'आतंकवादी और एंटी-नेशनल' दिखाती है, और सिखों को इस तरह दिखाया जाना 'भावनाओं को आहत करता है' और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है।

हालांकि, इस मामले पर तेलंगाना सरकार ने कोई भी निर्णय नहीं लिया है। लेकिन जिस प्रकार से इमरजेंसी का विरोध पंजाब में हो रहा है और कंगना रनौत को धमकियां दी जा रही हैं, इससे एक बात तो तय है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और बढ़ेगी।

Leave a comment