कमलनाथ सरकार का आदिवासियों को तोहफा

कमलनाथ सरकार का आदिवासियों को तोहफा

कमलनाथ सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सहायता योजना’की शुरुआत का ऐलान किया है जिसको तहत सरकार आदीवासी बच्चों के जन्म पर दावत देगी।

मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने एलान किया है कि हर आदिवासी बच्चे के जन्म पर दावत का इंतज़ाम किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। ये इलाका आदिवासी बहुल है। आदिवासी समुदाय के लिए ये तोहफा ‘मुख्यमंत्री सहायता योजना’ से दिया जाएगा।

इस योजना को 89 आदिवासी बहुल विकास ब्लॉक्स में शुरू किया जाएगा। वही इस योजना के तहत छह ज़िलों में आदिवासी बच्चे के जन्म पर चावल दिए जाएंगे। साथ ही 14 ज़िलों में गेहूं का वितरण किया जाएगा। आदिवासी विकास मंत्री ओमकार सिंह मरकम ने झाबुआ ज़िले में योजना का एलान करते हुए कहा कि बच्चे के जन्म पर 50 किलोग्राम चावल या गेहूं मुफ़्त दिया जाएगा। अगर आदिवासी परिवार में किसी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 100 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा।

Leave a comment