Meena Kumari,Kamal Amrohi: हिंदी सिनेमा में मीना कुमारी को स्वर्णिम युग की सबसे मशहूर हस्तियों में से एक माना जाता है। हिंदी फिल्मों की ट्रैजेडी क्वीन मीना कुमारी अपनी अदाकारी से सबको अपना दीवाना मना लेती थी। वहीं, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर कमाल अमरोही और उनके इश्क के चर्चे गली-गली में थे।
80's, 90's की फिल्मों के शौकीन फैन्स के लिए इस कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाए जाने का फैसला हुआ है। कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही सारेगामा और अन्य कुछ लोगों के साथ मिलकर उनकी बायोपिक बना रहे हैं। फिल्म का एक अनाउंसमेंट टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है। लेकिन फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी।
मीना और कमाल की बायोपिक
फिल्म के इस अनाउंसमेंट टीज़र के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में मीना और कमाल की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाई गई हैं। साथ ही उर्दू में लिखे कुछ खत भी दिखाए गए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में संगीत के साथ मीना और कमाल की आवाज़ में कुछ डायलॉग भी हैं। इसमें कहा जा रहा है, 'मेरे अदीब, मेरी मीरशाह, मेरे शहज़ादे, मेरी रुबाई, मेरे चंदन प्यारे, मेरी मंजू।'
वहीं, वीडियो के अंत में मीना कुमारी की फिल्म 'पाकिजा'का गाना ‘चलते चलते’ भी बजता है। साथ ही ऑन-स्क्रीन कैप्शन भी दिया गया है। जिसमें लिखा है, 'एक फ़िल्म निर्माता...एक प्रेरणा...उनकी शानदार प्रेम कहानी...एक सपना जिसने मरने से इनकार कर दिया...एक प्यार जो कब्र से परे चला गया।'
बिलाल अमरोही ने क्या कहा?
इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही ने अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कहा, .मेरे दादा-दादी की उत्कृष्ट कृति पाकीज़ा के निर्माण के पीछे की अनकही प्रेम कहानी और अपार संघर्ष को पर्दे पर लाना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। कमाल अमरोही साहब अपनी सिनेमाई प्रतिभा के लिए जाने जाते थे। उनके साथ दिग्गज मीना कुमारी जी का सफर भारतीय सिनेमा में एक ऐसा अध्याय है जो काफी हद तक अनदेखा है।'
फिल्म की स्टारकास्ट की जानकारी नहीं
फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है। लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट की जानकारी नहीं दी गई है। फिल्म में एआर रहमान संगीत दे रहे हैं। उनके अलावा फिल्म से भवानी ऐयर, इरशाद कामिल और कौसर मुनीर जैसे लिरिसिस्ट और स्क्रीनराइटर्स को जोड़ा गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर बिलाल अमरोही, सारेगामा और रोहनदीप सिंह हैं। फिल्म का निर्देशन महाराज फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं।
श्रद्धा को लेने की मांग
सोशल मीडिया पर जैसे ही फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, वैसे ही फैन्स मीना कुमारी के रोल के लिए श्रद्धा का नाम सजेस्ट कर रहे है। एक फैन ने लिखा, 'इस रोल मे श्रद्धा कपूर परफेक्ट होंगी।' एक ने लिखा, 'श्रद्धा कपूर इस रोल के लिए बेस्ट च्वाइस होंगी।' वहीं, कमाल अमरोही के कैरेक्टर के लिए वरुण धवन का नाम सजेस्ट किया गया है। पूरा कमेंट बॉक्स श्रद्धा के नाम से भर गया है।
मीना और कमाल की लव स्टोरी
मीना कुमारी का का असली नाम महजबी बानों था। 18 साल की उम्र में मीना, 34 साल के कमाल अमरोही से पहली बार मिली थीं। इसके बाद दोनों ने 14 फरवरी 1952 को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। लेकिन, शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी। जिसकी वजह से दोनों कपल अलग रहने लगा। 31 मार्च 1972 को लीवर की बीमारी से मीना कुमारी का निधन हो गया था।
Leave a comment