किसी का काला बकरा...तो किसी का भैंसा...भारत के वो रेलवे स्टेशन जिनके नाम सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

किसी का काला बकरा...तो किसी का भैंसा...भारत के वो रेलवे स्टेशन जिनके नाम सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

weird railway station names in india:भारत की सबसे ज्यादा आबादी रेल में सफर करना पसंद करती है। इसके पिछले वजह भी है। एक तो कम पैसों और दूसरा समय की बचत, लेकिन आप लोगों ने कभी अजीबो-गबीर रेलवे स्टेशनो के नामों के बारे में सुना है अगर हां तो बता दें कि आपके पास आधी-अधूरी जानकारी है ये बात हम इसलिए कह रहे है कि जिन अजीबो रेलवे स्टेशनों के बारे में आप लोगों ने सुना है उनमें कुछ रेलवे स्टेशन के नाम तो कुछ के गांव के नाम है। ,लेकिन ज्यादातर खबर है कि ये स्टेशनो के नाम है। तो आज हम आपको कुछ रेलवे स्टेशनो के नामों को लेकर कुछ कंफ्यूजनदूर करने आए है।

भैंसा स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन तेलंगाना में मौजदू है। इस स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि यहां से ज्यादा ट्रेनें नहीं गुजरती हैं। इसका नाम 50,000की आबादी वाले तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित भैंसा शहर के नाम पर रखा गया है।

पनौती स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन यानी पनौती स्टेशन यूपी के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है। गांव की कुल आबादी 2,197है।

काला बकरा स्टेशन

काला बकरा रेलवे स्टेशन जालंधर के एक गांव है। यह स्थान भारतीय सैनिक गुरबचन सिंह के लिए प्रसिद्ध है। जिन्हें अंग्रेजों द्वारा सम्मानित किया गया था।

पथरी स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र के प्रभानी जिले का एक छोटा-सा शहर में है। अमृतसर से देहरादून के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेने और एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन पर आती है।

कुट्टा स्टेशन

कुट्टा कर्नाटक राज्य का एक छोटा सा गांव है, जो कुर्ग क्षेत्र के किनारे पर स्थित है। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवन रोमांच आंख को भाता है।

सुअर स्टेशन

सुअर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित एक गांव है। रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा सुअर के निकटतम बड़े स्टेशन हैं।

बीबी नगर

बीबी पंजाब क्षेत्र में एक लोकप्रिय शब्द है लेकिन बीबी नगर हैदराबाद का एक छोटा सा शहर है।

दारू स्टेशन

दारू स्टेशन झारखंड के हजारीबाग जिले का एक गांव है और स्टेशन का नाम इसी से रखा गया है।

Leave a comment