JOGINDER SHARMA: 2007 के T20 विश्व कप में निभाई थी अहम भूमिका, अब संन्यास लेने का किया ऐलान

JOGINDER SHARMA: 2007 के T20 विश्व कप में निभाई थी अहम भूमिका, अब संन्यास लेने का किया ऐलान

नई दिल्ली:   साल 2007 भारतीय में क्रिकेट सुनहरा वर्ष माना जाता है। क्योंकि भारतीय टीम की युवा बिग्रेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टी-20 विश्व कप पर कब्जा किया। फाइनल में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान हरा कर पहला विश्व कप अपने नाम किया था। इस मुकाबले में हीरो रहे जोगिंदर शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

जोगिंदर शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक पत्र भी लिखा है। उस पत्र को उन्होंने शेयर किया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि वह बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स, परिवार, दोस्तों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने करियर के उतार-चढ़ाव में उनका साथ गिया। जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि अब ह अन्य ऑप्शन तलाश रहे है। बता दें कि जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए 4 वनडे और 4 ही टी-20 मैच खेले है। जोगिंदर शर्मा अभी हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात हैं।उन्होंने 2004 में डेब्यू किया था और 2007 में आखिरी बार वनडे मैच खेला।

Leave a comment