Jio ने शुरू की Wi-Fi कॉलिंग

Jio ने शुरू की Wi-Fi कॉलिंग

Jio ने भारत में सब्सक्राइबर्स के लिए Wi-Fi कॉलिंग की शुरुआत कर दी है। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। इस फीचर से यूजर्स सेल्यूलर की जगह Wi-Fi नेटवर्क के जरिए वॉयस कॉल्स कर सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं।

Wi-Fi कॉलिंग यानी VoWi-Fi के जरिए सब्सक्राइबर्स को भीड़भाड़ वाले इलाके में भी बेहतर इंडोर कवरेज और अच्छी कॉल क्वालिटी मिलेगी।

पिछले हफ्ते एयरटेल ने भारत में सब्सक्राइबर्स के लिए Wi-Fi कॉलिंग की शुरुआत की थी। हालांकि अभी ये दिल्ली-एनसीआर तक की सीमित है और इसका फायदा केवल एयरटेल ब्रॉडबैंड के जरिए ही लिया जा सकता है।

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो द्वारा Jio Wi-Fi कॉलिंग की टेस्टिंग पिछले काफी दिनों से की जा रही थी और अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्विस का विस्तार कुछ और क्षेत्रों में किया गया है।

फिलहाल जियो ने आधिकारिक तौर पर भारत में इस सर्विस की घोषणा नहीं की है। वहीं एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर के एयरटेल यूजर्स के लिए वाई-फाई कॉलिंग सर्विस की घोषणा कर दी है। हालांकि इसे ऐक्सेस करने के लिए आपको एयरटेल ब्रॉडबैंड और कॉम्पैटिबल डिवाइस की जरूरत होगी।

Leave a comment