ICC New Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह आईसीसी के अगले अध्यक्ष बन गए हैं। उन्हें निर्विरोध चुना लिया गया हैं। साथ ही सबसे कम उम्र में इस पद काबिज होने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। बता दें कि इस साल के अंत यानी 1 दिसंबर को जय शाह आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालेंगे।
इस समय न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय बार्कले आईसीसी के चेयरमैन पर काबिज हैं। जय शाह 1 दिसंबर को उनकी जगह लेंगे। चेयरमैन बनने से पहले उन्हें बीसीसीआई में सचिव का पद छोड़ना होगा। तभी जय शाह आईसीसी के पद पर काबिज हो सकते हैं। बता दें कि बीसीसीआई की आमसभा की बैठक अगले महीने या अक्टूबर में होगी। इस बैठक या इससे पहले उन्हें इस्तीफा देना होगा। वहीं बीसीसीआई में सचिव पद के लिए दिवगंत नेता अरूण जेटली के बेटे रोहन का नाम सबसे आगे चल रहा है।
मैं क्रिकेट में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा- जय शाह
चैयरमैन बनने के बाद जय शाह ने कहा, 'मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मैं ICC की टीम और उसके सदस्यों के साथ मिलकर क्रिकेट के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। फिलहाल क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है। जय शाह ने कहा कि मैं क्रिकेट में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट्स तक भी पहुंचाने की भी कोशिश करूंगा।'
Leave a comment