भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे है यह खूंखार बल्लेबाज! बॉर्डर गावस्कर सीरीज में दिखेगा जलवा

भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे है  यह खूंखार बल्लेबाज! बॉर्डर गावस्कर सीरीज में दिखेगा जलवा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम लगभग 1साल से खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। इस समय भी टीम के कई अहम खिलाड़ी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर है। जहां एक तरफ टीम इंडिया ने अगले 2महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और 3वनडे मैच खेले जाने हैं।वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।अरे सर टीम इंडिया का एक खूंखार गेंदबाज टीम में वापसी करने जा रहा है।

बता दें कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ t20सीरीज में घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में शामिल होकर कोई मैच नहीं खेला। लेकिन अब एक बार फिर स्टार खिलाड़ी टीम में वापसी करने के लिए तैयार हो चुके हैं।वहीं लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर के भी बड़ी खबर सामने आ रही है। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। वही जानकारी मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है।खबरों के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा यह बताया गया है कि संजू एनसीए में आ गए हैं अपनी चोट के आंकलन के लिए। जहां तक मैंने सुना है कि वह सिलेक्शन के लिए 100फ़ीसदी फिट है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्हें भी वापसी करने के लिए 1महीने का समय और लग सकता है।

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी को बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जानी है।इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया का ऐलान कर चुकी है।ऐसे में माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह आखिरी दो मैचों में हिस्सा ले सकते हैं लेकिन अभी मुश्किल दिखाई दे रहा है। खैर यह देखने वाली बात होगी कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी दो मैच में जसप्रीत बुमराह के शानदार गेंदबाजी देखने को मिलती है या नहीं।

Leave a comment