जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, “ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर” अवार्ड जीतने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, “ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर” अवार्ड जीतने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah ICC Cricketer of the Year Award: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है। मंगलवार को ICC ने 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी'से जसप्रीत बुमराह को नवाजा है। वो पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें ये पुरुस्कार मिला है। साथ ही साल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने को लेकर ICC ने बुमराह को सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर भी चुना है। 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी'के लिए तीन अन्य दिग्गज, हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) और जो रूट (इंग्लैंड) को पछाड़ कर बुमराह ने ये सम्मान पाया है। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी। टीम इंडिया भले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो सीरीज हार गई थी। लेकिन बुमराह की गेंदबाजी खूब चर्चा में थी।

शानदार रहा है करियर

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह का करियर शानदार रहा है। इस वक्त वो पुरुष टेस्ट रैंकिग में नबंर 1 गेंदबाज हैं। वहीं, ODI ने उनकी रैंकिंग 7 है। इसके साथ ही बुमराह ने T20 विश्व कप में अपनी गेंद से दिग्गजों को धूल चटाई थी। उनकी गेंदबाजी के बदौलत ही टीम इंडिया ने 17 साल बाद विश्व कप को अपने नाम किया था। उन्होंने टी20 विश्व कप में 8.26 के एवरेज और 4.17 की इकोनॉमी से 15 विकेट झटके थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी मिला था।

भारत की ओर से ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ ईयर जीतने वाले ख‍लाड़ी

2004: राहुल द्रविड़
2010: सचिन तेंदुलकर
2016: रविचंद्रन अश्विन
2017, 2018: विराट कोहली
2024: जसप्रीत बुमराह

Leave a comment