टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, इन दो खिलाड़ियों का मैच से हुआ पत्ता साफ

टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, इन दो खिलाड़ियों का मैच से हुआ पत्ता साफ

नई दिल्ली: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में सीरीज जीतना जरूरी हो गया है। जहां एक तरफ भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दे दी गई है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन पेट कमिंस है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दो बड़े मैच विनर अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाएंगे यानी कि यह दो खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

चोटिल होने की वजह से बाहर हुआ खिलाड़ी

बता दे कि भारतीय टीम के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छोटे होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच बताएं हैं। जब वह अपनी लय में हो तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देते हैं। बुमराह पारी की शुरुआत में बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी करते हैं।वहीं उन्होंने भारतीय टीम के लिए 30टेस्ट मैच में 128विकेट हासिल किए हैं।

यह विकेटकीपर हुए बाहर

वहीं भारतीय टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में चोटिल होने के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन पारियां खेलकर टीम इंडिया को सीरीज जताई थी। खिलाड़ी ने गाबा के मैदान पर ताबड़तोड़ अंदाज में 91 रन बनाए थे और भारत को मैच बताया था।इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और केयर भारत को मौका मिल सकता है।कप्तान रोहित शर्मा हिंदी दोनों ही खिलाड़ियों में से किसी एक प्लेयर को डेब्यु का मौका दे सकते हैं। वही जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

Leave a comment