Jasdeep Singh:राधा स्वामी सत्संग डेरा के नए मुखिया होंगे जसदीप सिंह , कैम्रबिज से पढ़ाई कर बने थे केमिकल इंजीनियर
Radha Swami Camp New Chief: पंजाब के अमृतसर स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा के नए प्रमुख जसदीप सिंह होंगे। डेरा के मौजूदा मुखिया गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह को ये कमान सौंपी है। जसदीप सिंह से पहले कई लोग डेरा के प्रमुख रह चुके हैं। उनसे पहले जैमल सिंह, सांवत सिंह, जगत सिंह और चरण सिंह डेरा प्रमुख रहे हैं। जसदीप सिंह डेरा के छठे मुखिया होंगे। इस बात की जानकारी सोमवार यानी 2 सितंबर को एक पत्र शेयर करके दी गई। बता दें कि जसदीप सिंह केमिकल इंजीनियर भी हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में
मौजूदा चीफ के रिश्तेदार हैं जसदीप सिंह
डेरा द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक जसदीप सिंह राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह का स्थान लेंगे औऱ उन्हें दिक्षा देने का अधिकार होगा। साथ ही उन्हें अनुयायी हुजूर कहरकर पुकारा जाएगा। बता दें कि जसदीप सिंह सुखविंदर सिंह के पुत्र हैं। जसदीप सिंह स्वास्थय
और दवाई के क्षेत्र में जाना- पहचाना नाम हैं। उन्होंने कैमब्रिज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। साथ ही उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और बायो टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में ग्रेजुएशन पूरी की है। इसके बाद वो पढ़ाई करने विदेश चले गए थे।
डेरा के बारे में जानिए
राधा स्वामी सत्संग डेरी की स्थापना 1891 में हुई थी। पंजाब में बाबा जयमल सिंह महाराज ने डेरा की स्थापना की थी। व्यास नदी के किनारे बनाए गए डेरा में लाखों श्रद्धालु आते हैं। भारत ही नहीं यह सत्संग 90 देशों में बना हुआ है। इसकी शाखाएं अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया , जापान , स्पेन , न्यूजीलैंड , अफ्रीका सहित कई देश में हैं। कहा जाता है कि डेरे के पास चार हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन हैं। जिसमें करीब 48 एकड़ का लंगर हॉल है। बता दें कि डेरा में आध्यातमिक शिक्षक श्रद्धालु को जीवन के उद्देश्य को समझाते हैं।
Leave a comment