पुलवामा आतंकी हमले से दहला देश, जवानों की शहादत का बदला कब?

पुलवामा आतंकी हमले से दहला देश, जवानों की शहादत का बदला कब?

जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

गुरुवार शाम 3.45 पर हुए इस आत्मघाती हमले में 42 जवान शहीद हो गए है, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं. इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई की अहम बैठक हुई. CCS की बैठेक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बात किया. जेटली ने कहा कि CCS ने पुलवामा हमले की समीक्षा की और इसपर चर्चा की जायेगी, बैठक में दो मिनट का मौन भी रखा गया.

आपको बता दें फिदायीन हमले में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया उसमें 200 किलोग्राम विस्फोटक भरा हुआ था.  ये विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बस के पुरजे-पुरजे उड़ गए और तकरीबन पांच किलो मीटर तक इसकी आवाज सुनाई थी. ये हमला तब किया गया जब सीआरपीएफ जवानों का काफिला श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. बस पर हमले के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की.

वहीं पुलवामा हमले पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के जिन इलाकों में  हमारी सेना  तैनात है, उस इलाके का रिव्यू करना चाहिए. जिस रणनीति को आतंकी अपना रहे हैं, उसको ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करनी पड़ेगी.

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 जवानों की शहादत के बाद हिन्दुस्तान में गम और गुस्सा है. इस हमले के विरोध में आज पूरा जम्मू-कश्मीर बंद है. जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. इस बीच NIA की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

Leave a comment