Jammu Kashmir School Will Reopen : कल से जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल, एसओपी का सख्ती से पालन करने के दिए गए निर्देश

Jammu Kashmir School Will Reopen : कल से जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल, एसओपी का सख्ती से पालन करने के दिए गए निर्देश

नई दिल्ली कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा के रखा है. वहीं इस महामारी के चलते बंद स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी.साथ ही केंद्र की गाइडलाइन के तहत 21 सितंबर से हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को खोला जाएगा.  वहीं नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी स्वैच्छिक रूप से स्कूल में आ सकेंगे.

आपको बता दें कि, सरकारी और निजी स्कूलों ने तैयारियां कर ली हैं.वहीं शिक्षा निदेशक जम्मू अनुराधा गुप्ता ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, जोनल शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूल प्रिंसिपल और हेडमास्टर को पत्र जारी किया है जिसमें उन्होनें जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है.

वहीं स्कूल प्रशासन कोरोना संबंधी एसओपी का सख्ती से पालन करेंगे. साथ ही इसमें कोताही बरतने पर कार्रवाई भी की जाएगी. एसओपी के तहत केवल रेड जोन से बाहर स्कूल ही खुलेंगे. शिक्षण और गैर शिक्षण स्टाफ की 50 फीसदी हाजिरी होगी. स्टाफ सदस्य ऑनलाइन पढ़ाई, टेलि काउंसलिंग व अन्य कार्य ही करेंगे.

Leave a comment