जम्मू कश्मीर: नगरोटा मुठभेड़ के बाद सख्त हुआ विदेश मंत्रालय,पाक उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

जम्मू कश्मीर:  नगरोटा मुठभेड़ के बाद सख्त हुआ विदेश मंत्रालय,पाक उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

नई दिल्ली:जम्मू के नगरोटा में सुरक्षा बलों ने गुरूवार को सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है  इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था. इसके बाद सुरक्षाबलों शहर में तालाशी अभियान चला रहे थे. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल और पंपोर इलाके से पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दिल्ली मे स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने तलब किया है.

आपको बता दें कि, जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने गुरूवार सुबह हुई मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. बताया जा रहा है कि आतंकवादी ट्रक में सवार होकर आ रहे थे.  वहीं अस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर के दो SOG घायल भी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने खुफिया रिपोर्ट मिलने पर बन टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया था.

वहीं आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर निकलने की फिराक में थें. बता दें कि, सुबह 5 बजे के करीब गाड़ियों की चेकिंग के दौरान आतंकवादियों के एक ग्रुप ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. वहीं यह आतंकी ट्रक में बैठे थे और वहीं से वह सुरक्षाबलों पर गोली चलाने लगे थे. उसी के जवाब में सुरक्षाबलों ने उस ट्रक को ही उड़ा डाला. जिसके बाद आतंकवादी जंगल की तरफ भागने लगे. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है.

Leave a comment