Road Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में करीब दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। शवों को बसों से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि इस हादसे में बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। ये दुर्घचना सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर भटियास के पास उस दौरान हुई जब निजी मिनी बस भलेसा से थाथरी जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने एक महिला को मौके पर ही मृत पाया,जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पहले भी हुआ है हादसा
इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में मंगलवार की शाम एक मारुति कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई,जबकि दो लोग घायल हो गए थे। हादसे को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बाताय था कि हेरोइन नाला दच्छन में एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसका नंबर JK01K-5426 था। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल किश्तवाड़ पहुंचाया था।
Leave a comment