जम्मू कश्मीर- आतंकी अब सेब व्यापरियों को निशाना बना रहे हैं

जम्मू कश्मीर- आतंकी अब सेब व्यापरियों को निशाना बना रहे हैं

दक्षिणी कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार गैर रियासती लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। तीन हमलों में दो हमले सेब के व्यापार से जुड़े लोगों पर किये गए हैं।

ऐसे में कश्मीर की मेवा उद्द्योग से जुड़े लोगों के मन में भी डर पैदा हो गया है। अधिकतर लोगों में अपनी फसल को लेकर चिंता जताई है, क्योंकि आतंकी धमकियों के चलते वह अपनी सेब की फसल को देश के अन्य राज्यों में भेजने के लिए रास्ता तलाश रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि इन हमलों के ज़िम्मेदार आतंकियों की पहचान हुई है। पुलिस ने इन वांटेड आतंकियों के पोस्टर जारी कर लोगों से इनकी जानकारी देने की अपील की है। 

आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर के शोपियां ज़िले के त्रेंज इलाके में पंजाब के दो सेब व्यापारियों हमला किया, जो इलाके में सेब की खरीद खरीदने आए हुए थे। इनमें से एक चरणजीत सिंह की मौत हो गयी जबकि संजय सिंह नामक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के एक मज़दूर सेठी साही को गोली मारकर उसकी हत्या कर की थी। इसे पहले सोमवार शाम को भी शोपियां ज़िले में आतंकियों ने राजस्थान के एक सेब ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की थी और उसके ट्रक में भी आग लगा दी थी।

इन घटनाओं के बाद घाटी और बाहर से यहां आने वाले व्यापारी काफी डरे हुए हैं, क्योंकि दक्षिणी कश्मीर में घटी इन घटनाओं में आतंकियों की ओर से अधिकतर ऐसे गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाया गया जो सेब का व्यापार करने के लिए यहां आये हुए थे। सेब उद्योग से जुड़े एक किसान अली मोहम्मद ने बताया, 'पहले तो हम इस बंद की मार झेल रहे थे, लेकिन अब हमें आतंक की मार झेलनी पड़ रही है।'

 उन्होंने कहा कि आजकल सेब उतारने के साथ-साथ बाहर भेजने का समय है। इस समय में ही बाहर से व्यापारी सेब खरीदने के लिए बाहर से आते हैं, लेकिन अब उसे गैर रियासती व्यापारी यह यकीन नहीं कि वह कश्मीर से ज़िंदा लौटेगा या नहीं।

Leave a comment