Jammu and Kashmir: माता के दरबार पर राहुल गांधी, 'मैं माता के दर्शन करने आया हूं. मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं देना चाहता'

Jammu and Kashmir: माता के दरबार पर राहुल गांधी, 'मैं माता के दर्शन करने आया हूं. मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं देना चाहता'

नई दिल्ली:  इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के दौरे पर है. इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा भी शुरू कर दी है. वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि मैं माता के दर्शन करने आया हूं. मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं देना चाहता. कार्यकर्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष भव्य स्वागत किया गया.

राहुल गांधी दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है. दौरे के दौरान राहुल गांधी वैष्णों देवी की यात्रा करेंगे. इसके साथ ही शाम की 7:30 की आर्ती में शामिल होंगे. रात को भवन में हीं रुकेंगे. अगले दिन सुबह 7 बजे नीचे ढलान शुरू करेंगे. इसके साथ ही 10 अगस्त को जम्मू में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद जम्मू में पार्टी नेताओं के साथ लंच करेंगे. इसके बाद 3:20 पर दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है.  इस पर पलटवार करते हुए कांगेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा राहुल गांधी अगर 13 किलोमीटर पैदल चलकर वैष्णो देवी माता के द्वार पर जाना चाहते हैं. तो भाजपा को क्या ऐतराज है? मोदी जी भी राहुल जी के साथ जाएं, वे (पीएम) बुजुर्ग हैं, उनका भी हाथ पकड़कर ले जाएंगे. जरूरत पड़ी तो कंधे पर बैठाकर ले जाएंगे.

Leave a comment