जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी राहत, अभिनेत्री कर सकेंगी विदेश यात्रा

जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी राहत, अभिनेत्री कर सकेंगी विदेश यात्रा

200 Crore Money Laundering Case : जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले पटियाला कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पेश हुईं।इस दौरान कोर्ट ने अभिनेत्री को बड़ी राहत देते हुए विदेश जाने की अनुमति दे दी है। वह 25 से 27 मई अबूधाबी और 28 मई से 12 जून तक इटली की यात्रा कर सकेंगी।

बताते चलें, जैकलीन फर्नांडिस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ने के बाद वे चर्चा में आ गई थीं। दोनों की पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिसके बाद जबरनवसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।  उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है। इसमें कई बड़े-बड़े सेलेब्स और अमीरजादों का नाम शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय  ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया था। इस मामले में जैकलीन से ईडी ने कई बार पूछताछ की थी। केस से नोरा फतेही का नाम भी जुड़ा है।

ईडी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फतेही पर आरोप है कि उन्होंने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से महंगी कारें और दूसरे कई बेशकीमती तोहफे लिए थे। हालांकि जैकलीन ने कहा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। वहीं जैकलीन ने कहा था कि नोरा ने सुकेश से गिफ्ट्स लिए थे। इसके बाद  नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया।  नोरा ने जैकलीन पर आरोप लगाया है कि उन्होने अपने फायदे के लिए उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की है। नोरा ने ये भी दावा किया था कि वे सुकेश चंद्रशेखर को नहीं जानती हैं। उन्होंने कहा था कि मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी रेपुटेशन को काफी नुकसान पहुंचा है। इन सबके लिए नोरा ने अपनी याचिका में जैकलीन को ही जिम्मेदार ठहराया था। 

Leave a comment