J&K- PAK ने पुंछ में फौजी ठिकानों पर की गोलीबारी

J&K- PAK ने पुंछ में फौजी ठिकानों पर की गोलीबारी

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इस बार पाकिस्तान ने पुंछ के शाहपोर केरनी इलाके में गोलीबारी  की है।

पाकिस्तान ने शहरी और फौजी ठिकानों पर मोर्टार दागे हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बता दें पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने और भारतीय क्षेत्र में लगातार गोलाबारी करने के लिए नियंत्रण रेखा पार आर्टिलरी बंदूकें भी तैनात कर दी हैं।

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने सरकार को दी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त को खत्म किए जाने के बाद एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की तैनाती लगातार बढ़ी है और उसने अपने आग्नेयास्त्रों का जरीखा भी बढ़ा दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर अपने विशेष अंग स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के लगभग 2,000 कर्मियों को तैनात कर दिया है। पाकिस्तान ने एलओसी पर 1,13,000 भारतीय सैनिकों के जवाब में अपने 90,000 सैनिक तैनात कर दिए हैं।

Leave a comment