उग्रवादी संगठन हमास द्वारा गाजा पर दागे गए 130 रॉकेट, हमले में गई भारतीय नर्स की जान

उग्रवादी संगठन हमास द्वारा गाजा पर दागे गए 130 रॉकेट, हमले में गई भारतीय नर्स की जान

नई दिल्ली: इजरायल और फिलिस्ती्न के बीच पिछले दो हफ्तों से जंग जैसे हालात बने हुए है. यरुशलम के यहूदी और मुस्लिम लोगों के पवित्र स्थल अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच बीते दिनों हुए टकराव ने जंग जैसे माहौल बना दिए है. दोनो तरफ से लगातार हमले किए जा रहे है. मंगलवार को इजरायली हवाई हमले के जवाब में फिलिस्तीकन आतंकी गुट हमास ने अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए एक के बाद एक 130 रॉकेट तेलअवीव और अन्य  आबादी वाले इलाकों की ओर दागे.

इस हमले की चपेट में कई लोगों की जान चली गई है. जिसमें से एक भारतीय नर्स की भी शामिल है. बताया जा रहा है कि सौम्या संतोष नाम की भारतीय नर्स केरल की रहने वाली थीं. जो कि पिछले सात सालो से इजरायल में रह रही थीं. मंगलवार को इजराइल के गाजा पर हमला किया गया. जिसमें दो बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया गया. कहा जा रहा है कि इसमें जिसमें कथित तौर पर हमास के चरमपंथी अर्थात उग्रवादी छिपे थे.

इस हमले के जवाब मे हमास और अन्य सशस्त्र समूहों ने दक्षिणी इजराइल के तटीय शहर अश्कलोन पर सैकड़ों रॉकेट दागे. हमास द्वारा हवाई हमले में भारत के केरल के इडुक्की ज़िले की रहने वाली मलयाली महिला 30 वर्षीय सौम्या संतोष की मौत हो गई है. सौम्या संतोष नौ साल का एक बेटा भी है जो उनके पति के साथ केरल में ही रहता है.

भारत में इजराइल के राजदूत रॉन माल्का ने सौम्या संतोष के हमास हमले में मारे जाने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर इजराइल की ओर से सौम्या संतोष के परिवार के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है, कि "हमारा दिल उस नौ साल के बच्चे का सोचकर रो रहा है जिसने इस क्रूर चरमपंथी हमले में अपनी मां को खो दिया."

इसी के साथ गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार सोमवार शाम से शुरू हुई इस टकराव में 10 बच्चों और एक महिला समेत 28 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. अधिकतर मौते हवाई हमलों से हुई. इजराइली सेना द्वारा बताया जा रहा है कि मरने वालों में कम से कम 16 उग्रवादी थे. इनके अलावा इस हवाई हमलें में 122 लोग घायल हुए है.

इस हिंसा के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने लॉड शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी है. सरकार ने ये फैसला प्रदर्शनों के चलते लिया है. इसके साथ ही पीएम नेतन्याहू ने इस हमले की तीखी आलोचना कर कहा कि हमास ने अपनी हदे पार कर दी है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि गाजा पट्टी 5 हजार सैनिको की तैनाती कर दी गई है.

 

Leave a comment