संन्यास के बाद फिल्मों में ऐक्टिंग करेंगे इरफान पठान

संन्यास के बाद फिल्मों में ऐक्टिंग करेंगे इरफान पठान

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान ने शनिवार को इस खेल से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

पठान के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उनका नाम खूब ट्रेंड करने लगा और फैन्स टीम इंडिया में दिए उनके यादगार लम्हो को याद करने लगे। अपने संन्यास के पठान के हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। इस बातचीत में उन्होंने टीम इंडिया में अपने शानदार क्षण, अपने पसंदीदा कप्तान, भविष्य की योजनाएं आदि के बारे में बताया।

2016 में, जब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में बैट से शानदार योगदान दिया, तब मुझे मालूम चला कि सिलेक्टर मेरी बोलिंग से खुश नहीं हैं, तो मैं समझ गया था कि अब भारतीय टीम में मेरा कमबैक संभव नहीं है।

इस खेल ने मुझे बहुत दिया, मुझे भी इसे कुछ लौटाना है- जल्दी ही मुझे कई अन्य लीग से खेलने के ऑफर मिलने लगे थे लेकिन मैंने जम्मू और कश्मीर की टीम में बतौर मेंटर-खिलाड़ी का रोल चुनना पसंद किया। मैं सोचता हूं कि इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है तो मुझे भी इसे कुछ लौटाना चाहिए। कुछ महीने पहले मैंने अपने परिवार को बता दिया था कि मैं अब खेल से अलविदा बोलना चाह रहा हूं और उन्होंने मुझे सपॉर्ट किया।

Leave a comment