Earthquake Iran: ईरान में 5.9 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 7 की मौत

Earthquake Iran: ईरान में 5.9 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 7 की मौत

Earthquake Iran: ईरान में 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप (Earthquake) ने भारी तबाही मचाई है। शनिवार को आई इस आपदा में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी जानकारी है। भूकंप तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में आया।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। खोय शहर के अलावा ईरान के इस्फहान के सैन्य संयंत्र में तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी है। ईरान में इमरजेंसी सेवाओं के प्रवक्ता मोज्तबा खालिदी ने सरकारी टेलीविजन को भूकंप में मारे गए और घायलों के बारे में जानकारी दी है।

ईरानी न्यूज एजेंसी के मुताबिक भूकंप के झटके काफी तेज थे और ये ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। ईरानी मीडिया ने बताया कि शनिवार को तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिम ईरान के अजरबैजान प्रांत में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 440 लोग घायल हुए हैं।
 
जानकारी के मुताबिक, भूकंप में जन हानि के साथ कई घरों को अधिक नुकसान हुआ है। ईरानी आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि बचाव दलों को ईरान के पश्चिम अज़रबैजान प्रांत में क्षेत्र में भेजा गया है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। भूकंप की वजह से घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

Leave a comment