IPL 2021: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, कोलकाता के लिए जीत जरूरी, जानें क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

IPL 2021: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, कोलकाता के लिए जीत जरूरी,  जानें क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: आईपीएल-14के पार्ट-2की शुरूआत हो चुकी है. जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएगें. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबले में राजस्थान और चेन्नई की टीम आमने समाने होगी.

चेन्नई की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन पंजाब का प्रदर्शन इस सीजन में मिलाजुला रहा है. वहीं चेन्नई को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई की टीम ने अभी तक 13मैच खेले है जिसमें 9मैचों में जीत मिली है. वहीं 4में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिक में चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर है. वहीं, पंजाब की टीम को 13मैचों में से 5में जीत मिली जबाकि 8मुकाबलों में हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. चेन्नई और पंजाब के बीच मैच आज दोपहर यानि 03:30बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

दूसरी तरफ 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. कोलकाता के लिए यह मैच जीतना काफी महत्वपूर्व है. अगर कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचना है तो इस मैच को जीतना ही होगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है.

आइए एक नज़र डालते है संभावित दोनों टीमों की प्लेइंग-11पर

पंजाब

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी , अर्शदीप सिंह

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़, फॉफ डुप्लेसी, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा / सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

दूसरे मैच में क्या हो सकती है चेन्नई और राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स

इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी/लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर/लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, श्रेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान.

Leave a comment