Virat Kohli On RCB Journey: 17 सालों के इंतजार, संघर्ष और आलोचनाओं के बाद आखिरकार विराट कोहली ने वो हासिल कर लिया, जिसका इंतजार उन्हें था। मंगलवार को देर रात विराट कोहली और पूरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने IPL2025 का चमचमाता हुआ कप अपने हाथों में उठा ही लिया। विराट कोहली को शायद पहली बार दुनिया नेइतना फूट-फूटकर रोते देखा। RCBकी इस जीत के पीछे विराट कोहली के करियर का 17 साल लगा था। इस टीम में वो एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो पिछले 17 सालों से इस फ्रैंचाइजी के साथ जुड़े हैं। यही कारण है कि इस जीत की अहमियत कोहली के अंदर दिखी। हालांकि, इस दौरान मैदान में RCBके दो पूराने धुरंधर एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी दिखे। विराट कोहली और डिविलियर्स की तस्वीरों को लोगों ने तो खूब प्यार दिया।
कोहली ने शेयर की दिल की बात!
इस जीत की एक शानदार तस्वीर को शेयर करते हुए विराट कोहली ने भावुक संदेश अपने फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने इंस्टा पर पूरी टीम के साथ जिसमें कप भी था, शेयर करते हुए लिखा, “इस टीम ने सपने को संभव बनाया, यह एक ऐसा सीजन जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है। यह आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी टीम का साथ नहीं छोड़ा। यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है। जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा।“
विराट के लिए कैसा रहा ये साल?
विराट कोहली ने अपने जीवन के 18 साल RCBको दिए। इस दौरान उनके पास ये अधिकार रहा होगा कि वो किसी अन्य फ्रैंचाइजी का हिस्सा बने। लेकिन उन्होंने बुरे समय में भी अपनी फ्रैंचाइजी को छोड़ा। IPL2025 कोहली का 18 सीजन RCBमें था। साथ ही उनके जर्सी का नंबर भी 18 है। ऐसे में संयोग ऐसा बना कि वो अपने 18वें आईपीएल सीजन में जीतने में कामयाब रहे। विराट कोहली ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 54.57 के औसत से 657 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 73 रन रहा और ये सभी रन उन्होंने 144.71 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस पूरे सीजन में विराट के बल्ले से कुल 8 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
Leave a comment