IPL 2021: मैच जीतने के बाद भी हार गई मुंबई, पांच बार की चैंपियन का टूटा सपना

IPL 2021: मैच जीतने के बाद भी हार गई मुंबई, पांच बार की चैंपियन का टूटा सपना

नई दिल्ली: आईपीएल 14 के पार्ट-2 की लीग मैचों का अंत हो चुका है. आखिरी के मैचों में रोमांच अपने चरम पर रहा है. आखिरी लीग मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 42 रनों से हरा दिया. लेकिन इस जीते के बाद भी मुंबई के हाथ निराशा ही लगी है. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. इस बार पांच बार की चैंपियन का सफर खत्म हो चुका है.

इस मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी की है. मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद 236 रनों का लक्ष्य दिया है. इशान किशन (84) और सूर्यकुमार यादव (82*)रन बनाए. वहीं  मुंबई की टीम को प्लेऑफ पहुंचने के लिए सनराइजर्स की पूरी टीम को 70 रनों के अंदर में आउट करना था, लेकिन मुंबई की टीम ऐसा नहीं कर पाई है. जवाब में हैदराबाद की टीम मनीष पांडे की 69 रन की पारी के दम पर 193 रन ही बना पाई.

इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप मुंबई जैसी टीम से खेलते हैं तो हर बार अच्छा खेल दिखाने का दबाव होता है. यह उम्मीदें हैं लोगों की हमसे. मैंने खिलाड़ियों को बैक करने की कोशिश की और प्लेइंग इलेवन नहीं बदली है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में अच्छे मोमेंटम में थे लेकिन ब्रेक ने टीम की मदद नहीं की. आज की जीत से खुश हूं, हमने अपना सबकुछ दिया. मुझे पता है यह फैंस के लिए भी मनोरंजक रहा होगा.’

Leave a comment