IPL के शेर इंटरनेशनल में हुए ढेर, फेल हुई BCCI की युवा ब्रिगेड

IPL  के शेर इंटरनेशनल में हुए ढेर, फेल हुई BCCI की युवा ब्रिगेड

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला राजधानी दिल्ली में खेला गया है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे अफ्रीकी टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।  वहीं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाजी बेबस दिखाई दिए। भारतीय गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए है। भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवरों में 43 रन दिए और हर्षल पटेल ने 43 रन खर्च कर डाले। स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल भी नाकाम दिखे। चहल ने 2.1 ओवर्स में 26 और अक्षर ने चार ओवरों में 40 रन दिए। जबकि हार्दिक पांड्या ने अपने 1 ओवर में 18 रन दे दिए।

इन सभी खिलाडियों का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा था। जिसके वजह से इन्हें भारतीय टीम में मौका दिया है। साथ ही बीसीसीआई ने इस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ युवा ब्रिगेड को मौके दिया था। साथ ही सभी सीनियर खिलाडियों को इस सीरीज में आराम दिया गया था। लेकिन पहले मैच बीसीसीआई की युवा ब्रिगेड फेल होती हुई दिखाई दी।  

Leave a comment