IPL 2022: डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदान पर होगी कोलकाता और लखनऊ के बीच भिड़ंत

IPL 2022: डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदान पर होगी कोलकाता और लखनऊ के बीच भिड़ंत

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता का प्रदर्शन इस सीजन में निराशा जनक रहा है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने मैदान में उतरेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक है। नाइट राइडर्स ने अभी तक 13मुकाबले खेले हैं और 6मुकाबलों में जीत हासिल की है। साथ ही 7मुकबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 13मैचों में से 8मैचों में जीत हासिल की है साथ ही उन्हें 5मुकाबलों में हार मिली है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने मैदान में उतरेंगी।लखनऊ की टीम पेपर पर काफी मज़बूत दिख रही है। कोलकाता की ताकत जहां उसकी मज़बूत गेंदबाजी है, वहीं लखनऊ की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में काफी संतुलित दिख रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, सुनील नारेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैकसन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी / मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस / एविन लुईस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान.

 

Leave a comment