IPL 2020: ‘खाली स्टेडियम में मैच खेलना अजीब होगा’

IPL 2020:  ‘खाली स्टेडियम में मैच खेलना अजीब होगा’

नई दिल्ली: भारतीय टीम और आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहनी ने खाली स्टेडियमों मैच कराने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खाली स्टेडियम में खेलना अजीब होगा. लेकिन उनकी टीम ने आईपीएल में दर्शकों के बिना खेलना स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वजह से हमारे प्रदर्शनमें कोई कमी नहीं होगी.

विराट कोहली ने कोरोना को लेकर कहा कि सबसे बड़ी चुनौती हालात को स्वीकार करने की थी. अब हमें जो कुछ मिल रहा है. उसे स्वीकार करना होगा. इसमें बायो बबल शामिल है. अब हम सुकून महसूस कर रहे है. आपको बता दें कि इस बार आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जाएगा.

विराट कोहली ने कहा किअगर हम स्वीकार नहीं करते तो आसपास के माहौल से दुखी या निराश होते, लेकिन मेरी टीम के हर सदस्य के चेहरे पर मुस्कान है. कोई हताशा या निराशा नहीं है. कोहली ने कहाआखिर में हमने खेलना इसलिए शुरू किया, क्योंकि हमें खेल से प्यार है. दर्शक खेल का अहम हिस्सा हैं. लेकिन आप इसके लिए नहीं खेलते. स्टेडियम खाली होने के यह मायने नहीं है कि हमारे प्रदर्शन में कोई कमी रहेगी.

आपको बता दें कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीए 19 सिंतबर से खेला जाएगा. जिसको सभी टीमें यूएई पहुंच कर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल इस बिना दर्शक को खेला जाएगा.  

Leave a comment