IPL2020 : हैदराबाद ने कोलकाता की उम्मीदों पर फेरा पानी

IPL2020 : हैदराबाद ने कोलकाता की उम्मीदों पर फेरा पानी

नई दिल्लीकोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 44वें दिन सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस 10 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस 10 विकेट से हरा कर इस सीजन में सातवीं जीत दर्ज की है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स को दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार रही है. सालमी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान शाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 151 रनों की पारी खेली. डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों में 10 चक्कों और 1 छक्कों की मदद से शानदार 85 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने ऋद्धिमान शाह ने 45 गेंदों में 7 चक्कों और 1 छक्कों की मदद से शानदार 58 रनों की पारी खेली. हैदराबाद की जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें भी पूरी तरह से खत्‍म हो गई है.

मुंबई इंडियंस की तरफ से किरॉन पोलार्ड से 25 गेंदों पर 2 चक्कों और 4 चक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही सूर्य कुमार यादव ने 36 रनों की पारी खेली. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. शर्मा ने 4 ओवर ने 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही शाहबाज नदीम और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

Leave a comment