IPL 2021: इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि एक समय में खेले जाएंगे 2 मुकाबले

IPL 2021: इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि एक समय में खेले जाएंगे 2 मुकाबले

नई दिल्ली: आईपीएल-14के पार्ट-2धीरे-धीर अपने अंत के करीब जा रहा है. जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएगें. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने समाने होगी. वहीं आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ एक समय में दो मैच खलेंगे जाएगें.

मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में निराशा जनक रहा है. वहीं मुंबई की टीम ने प्ले-ऑफ में जाने के लिए मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं वह अपना सफर जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक 13मैच खेले है जिसमें 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं 7 में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिक में मुंबई की टीम छठे स्थान पर है. वहीं,हैदराबाद की टीम को 13 मैचों में से 3 में जीत मिली है जबाकि 10 मुकाबलों में हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है.

दूसरी तरफ 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. दोनों टीमें पहले ही प्ले-ऑफ के लिए क्लीफाई कर चुकी है. दिल्ली की टीम नंबर एक पर बनी हुई है. वहीं बैंगलोर की टीम तीसरे स्थान पर पहुंची है.

आइए एक नज़र डालते है संभावित दोनों टीमों की प्लेइंग-11पर

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्श नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहुर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। 

सनराइजर्स हैदराबाद

जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान) प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ  कौल, उमरान मलिक।

दूसरे मैच में क्या हो सकती है चेन्नई और राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन/वानिंदु हसरंगा/काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर/अजिंक्य रहाणे, रिपल पटेल/सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

Leave a comment