IPL 2022: प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की करने मैदान में उतरेगी गुजरात की टीम, टाइटंस को रोकने के लिए क्या हो सकती है बैंगलोर की संभावित 11

IPL 2022: प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की करने मैदान में उतरेगी गुजरात की टीम, टाइटंस को रोकने के लिए क्या हो सकती है बैंगलोर की संभावित 11

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन के 43वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 3.30 बजे खेला जाएगा। गुजरात की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टाइटंस ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं और 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। साथ ही 1 मुकबलें में हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 9 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है साथ ही उन्हें 4 मुकाबलों में हार मिली है।

इस सीजन गुजरात की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। गुजरात अंकतालिका में शीर्ष पर है। वहीं आरसीबी पांचवें नंबर पर मौजूद है। गुजरात की पूरी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या शानदार फार्म में चल रहे है। 7 मैचों में 305 रन भी बना चुके है। पांड्या के अलावा शुभमन गिल, डेविड मिलर और ऋद्धिमान साहा ने भी रन बनाए हैं। पिछले मैच में साहा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी

आरसीबी की बल्लेबाजी में भी गहराई की कमी नहीं है, मगर आरसीबी एक टीम के रूप में नहीं चल पाई। कोहली खराब फॉर्म में हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी अभी तक 6 मैचों में 124 रन ही बना सके। वहीं कप्तान फॉफ डुप्लेसिस, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद का ही बल्ला चल रहा है, जिससे उन पर दबाव बनता जा रहा है। उन्हें एक बार फिर से संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बड़ी संख्या में रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

Leave a comment