इस बार IPL का हिस्सा नहीं होंगे ये स्टार खिलाड़ी, जानें किस वजह से कटा पत्ता

इस बार IPL का हिस्सा नहीं होंगे ये स्टार खिलाड़ी, जानें किस वजह से कटा पत्ता

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। इसका मतलब है कि युवा स्टार हार्दिक पांड्या के सामने पहले ही मैच में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की चुनौती होगी। 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसके साथ ही आईपीएल में कई खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे।

बता दे कि इस बार आईपीएल में कई स्टार खिलाड़ी नहीं दिखाई देंगे। इसमें अपनी बैक इंजरी से जूझने वाले जसप्रीत बुमराह से लेकर एक्सीडेंट से रिकवर हो रहे ऋषभ पंत तक शामिल है। वहीं फैंस के लिए इस बार का आईपीएल काफी अलग होने वाला  क्योंकि इस सीजन में उनके कुछ पसंदीदा खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी से लेकर विदेशी खिलाड़ी भी शुमार है। इस लिस्ट में सबसे पहले ऋषभ पंत आते है। पंत अपने एक्सीडेंट के चलते आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पिछले सीज़न उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी।

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बुमराह लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा लंबे वक़्त से अपने स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे है। कृष्णा अपनी इंजरी के चलते आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। स्मिथ अब तक आईपीएल के कुल 103 मैच खेल चुके है।

Leave a comment