IPL 2022: ऋषभ पंत की इन गलतियों के कारण बाहर हुई दिल्ली

IPL 2022: ऋषभ पंत की इन गलतियों के कारण बाहर हुई दिल्ली

नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन के लिए प्लेऑफ की चारों टीम तय हो चुकी है। बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हरा दिया है। और प्ले ऑफ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं बैंगलोर की टीम अंतिम चार पहुंच गई है। इस मैच कप्तान ऋषभ पंत कई गलतियों के कारण दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली की टीम एक समय काफी मजबूत नजर आ रही थी। कुलदीप यादव ने पहले अच्छे फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को आउट कर दिया। जिसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे डेवाल्ड ब्रेविस को गलत शॉट खेलने के लिए मजबूर कर दिया है। जिसक बाद उस कैच को पकड़ने के लिए ऋषभ पंत आगे आए। गेंद सीधा उनके हाथों में गिरी लेकिन उनसे वह कैच छूट गया। जिसके बाद डेवाल्ड कुछ अच्छे शॉट खेले। और मुंबई की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

डेवाल्ड ब्रेविस के बाद बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने शार्दुल ठाकुर की पहली बॉल डाली और बॉल बल्ले से करीब से निकली सीधा ऋषभ पंत के हाथ में गई। फील्डिंग टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। कप्तान ऋषभ पंत ने बॉलर और बाकी लोगों से बात की, लेकिन बाद में रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। इन गलतियों की वजह से दिल्ली यह मैच हार गई है। साथ ही प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई।

Leave a comment