IPL 2021: कोरोना ने आईपीएल पर लगाया ब्रेक, बीसीसीआई ने किया सस्पेंड

IPL 2021: कोरोना ने आईपीएल पर लगाया ब्रेक, बीसीसीआई ने किया सस्पेंड

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं पिछले कई दिनों ने आईपीएल पर कोरोना का साया मडंरा रहा था. जिसकी वजह बीसीसीआई इस सीजन को सस्पेंड कर दिया है. सबसे पहले कोलकाता के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसकी वजह मैच को रद्द कर दिया गया था.

कोलकाता के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया था. इसके बाद सीएसकेके गेंदबाजी कोच एल बालाजी को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही सनराइजर्स के ऋद्धिमान साह कोरोना से संक्रमित पाए गए है. बताया यह भी जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा भी पॉजिटिव हैं.

इस सीजन में कोरोना से बचने के लिए खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना होता है. वहीं इस सीजन के शुरूआत में कोरोना के कुछ मामले समाने आए थे. इस आईपीएल पर इसका असन नहीं हुआ. लेकिन कोरोना का असर अब धीरे धीरे आईपीएल पर भी होने लगा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी पहले ही इस सीजन से हट चुके हैं. इसमें एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाई हैं

Leave a comment