IPL 2022: नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी चेन्नई की टीम, धोनी के सामने होगी हैदराबाद

IPL 2022: नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी चेन्नई की टीम, धोनी के सामने होगी हैदराबाद

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 7.30 बजे से खेला जाएगा। चन्नई की टीम  का इस सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रही है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं और 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। साथ ही 7 मुकबलों में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है साथ ही उन्हें 5 मुकाबलों में हार मिली है।

चैन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। अगर आज चेन्नई की टीम इस मुकाबले को हार जाती है। तो इस सीजन से लगभग बाहर हो जाएगी। इस सीजन में अगर टीम 14 में से 8 मैच भी जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं यह कहना मुश्किल है। लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी चेन्नई अंतिम-4 की रेस में है अगर अपने बचे हुए सभी 6 मैच जीतती है। आज हारने के बाद चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। इसके साथ चेन्नई की इस सीजन में पहली बार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मैदान पर उतरेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI

रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रॉवो, महेश चौधरी, महेश तीक्ष्णा

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI

केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, मार्को जानसेन, उमरान मलिक

Leave a comment