IPL 2022: आज होगी दिग्गजों के बीच जंग, एक तरफ धोनी, तो दूसरी तरफ कोहली

IPL 2022: आज होगी दिग्गजों के बीच जंग, एक तरफ धोनी, तो दूसरी तरफ कोहली

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है। साथ ही 6 मुकबले में हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 10 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है साथ ही उन्हें 5 मुकाबलों में हार मिली है।

चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह संभाली है। इस सीजन में पहली बार कप्तानी करते हुए सीएसके को तीसरी जीत दिलाई है। रविंद्र जड़ेजा की कप्तानी में सीएसके ने 8 मैचौं में से सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली थी। जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200वां मैच होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही। आरसीबी ने शुरुआती मुकाबलों में जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देख प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा था। लेकिन लगातार तीन मैच हारने के के बाद टीम की उम्मीदों को झटका लगा है। पिछले कुछ मुकाबलों में दिनेश कार्तिक कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने बीते कई मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आरसीबी को जीत दिलाई थी।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोईन अली/ड्वेन ब्रावो/मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.

Leave a comment