IPL: BCCI ने किया ऐलान,2022 के IPL में खेलेगी 10 टीमें

IPL:  BCCI ने किया ऐलान,2022 के IPL  में खेलेगी 10 टीमें

नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है. इस बैठक में 2022 में आईपीएल में 10 टीमें खेलेगी. इससे पहले अभी तक आईपीएल में 8 टीमें खेलती थी. लेकिन 2022 के आईपीएल में दो और नई टीमें जुड गई है. जिसे बीसीआई ने मजूंरी दे है.

एक अधिकारी के मुताबिक 2021 में 10 रखना संभव नहीं है. क्योंकि निलामी की प्रक्रिया काफी लंबी चलेगी. वहीं इतने कम समय में ये सब करना मुमकिन नहीं है. इसलिए 2022 से आईपीएल में 10 टीमें खेलेगी. जिसको भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही बैठक में कई और बड़े फैसले लिए गए है. बताया जा रहा है कि लखनऊ और गुजरात का नाम शामिल हो गया है.

वहीं इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से कुछ स्पष्टीकरण के बाद बीसीसीआई क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की कवायद का समर्थन करेगा. इसके साथ ही वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर राजीव शुक्ला के नाम का ऐलान हुआ है.

आपको बता दें कि 2011 में आईपीएल में 9 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरल ने हिस्सा लिया था. इसके बाद 2012और 2013में 9-9 टीमों ने हिस्सा लिया था.

Leave a comment