IPL 2022: जीत के बाद भी खुश नहीं बैंगलोर की टीम, मुंबई की जीत के लिए मांग रही दुआ

IPL 2022: जीत के बाद भी खुश नहीं बैंगलोर की टीम, मुंबई की जीत के लिए मांग रही दुआ

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। साथ ही आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है।

गुजरात के 169 रन के लक्ष्य को बैंगलोर की टीम ने दो विकेट खोकर और आठ गेंदें बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है।आरसीबी ने भले इस मैच को जीत लिया है। लेकिन उनका नेट रनरेट दिल्ली से बेकार है। वहीं 21 मई को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के रिजल्ट पर भी नजर गड़ाए रखनी होगी। अगर इस मैच में दिल्ली की टीम जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी और आरसीबी बाहर हो जाएंगी। क्योंकि दिल्ली का नेट रनरेट बैंगलोर से बेहतर है।

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स क्रम से 20 और 18 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के खाते में 16 प्वॉइंट्स हैं, जबकि आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 16-14 प्वॉइंट्स हैं।

Leave a comment