IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। वहीं, पहले ही दिन ऋषभ पंत ने सबसे महंगे खिलाड़ी होने का तमगा अपने नाम कर लिया है। बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उनको 27 करोड़ में खरीदा। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले पिछले साल कोलकाता ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को 25 करोड़ में खरीदा था। इसके अलावा श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उनको पंजाब किग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा।
देवदत्त पडिक्कल रहे अनसोल्ड
वहीं, ऑस्ट्रेलिया दैरे पर गए बांए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को किसी टीम ने नहीं खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 कोरड़ रुपए था। बता दें कि आईपीएल राजस्थान और बेंगलुरु की तरफ से खेल चुके हैं। अब देखना होगा की दूसरे दौर की बोली में उनको कोई खरीदार मिलता है या नहीं। बता दें कि इस वक्त वह बॉर्डर गवास्कर टॅॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं।
केएल राहुल को दिल्ली ने खरीदा
इसके अलावा केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। उनको दिल्ली ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा। पिछले सीजन तक वह लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेल रहे थे। वह बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं, निलामी के दौरान बेंगलुरु और कोलकाता ने भी बोली लगाई लेकिन अंत में दिल्ली ने उन्हें खरीद लिया। बता दें कि उन्होंने लखनऊ से हटने का निर्णय लिया था। हालांकि टीम के मालिक उनको भारी भरकम फीस देकर रिटेन करना चाहते थे लेकिन, उन्होंने मना कर दिया था।
चहल पर पंजाब ने लगाया दांव
वहीं, स्पीनर युजवेंद्र चहल पर पंजाब ने दांव लगाया। पंजाब किंग्स ने उनको 18 करोड़ रुपए में खरदी लिया। इसके अलावा पंजाब ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया। बता दें कि नीलमी में सबसे ज्यादा पैसा पंजाब किंग्स के पास है। क्योंकि टीम शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को छोड़ सारे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। वहीं, इस बार पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग होंगे।
Leave a comment