IPL Auction- दुनिया के क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया

IPL Auction- दुनिया के क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात की जानकारी दी है।

आईपीएल की नीलामी IPL Auction के लिए खुद का नाम शामिल कराने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 थी। अब इसी महीने की 19 तारीख को कोलकाता में नीलामी की जाएगी।

आईपीएल 2020 के लिए होने वाली नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है। इसके लिए 215 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं रखने वाले 754 खिलाड़ियों ने भी पहली बार आईपीएल (IPL) में पंजीकरण कराया है।

नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के हैं।

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 196 विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजीकरण कराया है।

भारत से कुल 19 ऐसे खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है जो अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। साथ ही 634 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कदम नहीं रखा है। इसके अलावा 60 ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है, लेकिन कम से कम एक आईपीएल में जरूर खेल चुके हैं।

Leave a comment