IPL 2025: क्या विराट फिर से संभालेंगे RCB की कमान? टीम के सीईओ ने दिए बड़े संकेत

IPL 2025: क्या विराट फिर से संभालेंगे RCB की कमान? टीम के सीईओ ने दिए बड़े संकेत

New Captain For RCB In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत जल्द होने वाली है। जल्द ही आईपीएल मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस बार भी 10 टीमें आपस में ट्रॉफी के लिए भिड़ेगी। आईपीएल में कई ऐसी टीम हैं, जिसको अभी भी ट्रॉफी की तलाश है। रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु में उन टीमों में है, जिसको अभी भी ट्रॉफी का इंतजार है।

आरसीबी ने समय-समय पर कप्तान तो बदला लेकिन, टीम की किस्मत नहीं बदली। आरसीबी दो बार फाइनल में पहुंची लेकिन, खिताब नहीं जीत पाई। आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम कागज पर मतबूत लग रही है। हालांकि टीम का कप्तान कौन होगा ये अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन, आरसीबी के सीईओ ने टीम की कप्तानी को लेकर बयान दिया है।

क्या बोले आरसीबी के सीईओ? 

एक समाचार चैनल को इंटरव्यू देते हुए आरसीबी के सीईओ राजेश मेनन ने बताया कि टीम में कई लीडर हैं। अभी कप्तानी को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक कप्तान बनाने को लकेर विचार-विमर्श नहीं किया है। हम विचार करेंगे और फिर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। टीम के बारें मेनन ने कहा कि उन्होंने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम को ध्यान में रखते हुए बॉलिंग अटैक को चुना है। उन्होंने कहा कि इस सीजन के लिए आरसीबी ने मजबूत टीम चुनी है। 

विराट भी कप्तानी की रेस में?  

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी आरसीबी के कप्तान बनने के रेस में हैं। कोहली को आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है। वह पूर्व में आरसीबी के कप्तान कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंची थी।  उन्होंने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है और उनका जीत प्रतिशत 48.56 रहा है। वह भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनी थी।  

Leave a comment