IPL 2025 Schedule: IPL 2025 को लेकर शेड्यूलजारी कर दिया गया है। 22 मार्च को पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। गौरतलब है कि IPL2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। वहीं, इसकी समाप्ति 25 मई को होगा। कुल 70 लीग मैच होंगे। साथ ही दो क्वालिफायर, एक एलिमिनेटर और आखिर में फाइनल मैच कोलकाता में खेला जाएगा। IPL 2025 में कुल 10 टीम हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही जहां तक समय की बात है तो दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से मैच शुरु होंगे। बता दें, IPL 2025 कुल 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसकी तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं।
12 डबल हेडर मुकाबला
IPL2025 में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। यानी हर शनिवार और रविवार को IPLफैंस की बल्ले-बल्ले होगी। IPLफैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं हैं। ऐसे में हर विकेंड पर डबल हेडर मैच होना, IPLफैंस के लिए बड़ी खबर है। बता दें, डबल हेडर का मतलब एक ही दिन में दो मैच होना है। यानी एक मुकाबला 3:30और दूसरा मुकाबला 7:30 से आप देख सकेंगे। IPL2025 का आगाज 22 मार्च यानी शनिवार से हो रहा है। ऐसे में अगले दिन यानी रविवार को डबल हेडर देखने को मिलेगा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी। जबकि शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होना है।
आईपीएल की विजेता टीम
Leave a comment